मुंबई। बीते दो हफ़्ते में भारत में ये दूसरा मौक़ा है जब एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। रसोई गैस की क़ीमत 3.50 रुपये बढ़ गई है। इसी के साथ रसोई घर में इस्तेमाल होने वाले एक एलपीजी सिलेंडर की नई क़ीमत 1,003 रुपये हो गई है। इसी महीने की सात तारीख़ को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में इज़ाफ़ा किया गया था और उस समय 50 रुपये प्रति सिलेंडर दाम बढ़े थे। मार्च 2020 से पहले गैस के दामों में अंतिम बढ़ोतरी छह अक्तूबर 2021 को हुई थी जब सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ाई गई थी। जनवरी 2021 में घरेलू गैस सिलेंडर की क़ीमत 694 रुपये थे। फ़रवरी 2021 में दाम बढ़े और क़ीमत 769 रुपये हो गई। भारत में गैस कंपनियां हर महीने सिलेंडर के दाम की समीक्षा करती हैं और ज़रूरत होने पर दाम बढ़ाए जाते हैं। इस दौरान, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
रसोई गैस के दाम बढ़ाने पर कांग्रेस ने की सरकार की तीखी आलोचना
कांग्रेस में रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने पर सरकार की तीखी आलोचना करते हुए इसकी बड़ी कीमत तत्काल वापस लेने और लोगों को राहत देने की मांग की है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार आम आदमी के साथ अन्याय कर रही है और उसे सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम को तत्काल वर्ष 2014 के स्तर पर लाना चाहिए। उनका कहना था कि अब ‘सिलेंडर को सरेंडर’ करने का वक्त आ गया है क्योंकि आम आदमी की पहुंच से इसकी कीमतें बाहर हो गई है।