कोलकाता/नई दिल्ली। बुधवार को संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली थी जब लोकसभा की विजिटर्स गैलरी में बैठे दो लोग चैंबर में कूद पड़े थे। मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इसका मास्टरमाइंड पश्चिम बंगाल के रहने वाले ललित झा को बताया जा रहा है। इस पूरे मामले को लेकर विपक्षी दल आक्रामक रुख अपनाए हैं।
वहीं, भाजपा की एक सांसद ने शुक्रवार को संसद में घुसपैठ के मास्टरमाइंड ललित झा के टीएमसी नेताओं के साथ संबंध की जांच की मांग की।लोक सभा की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में जहां एक तरफ तृणमूल कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल लोक सभा की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों का लोक सभा के दर्शक दीर्घा का पास बनवाने वाले भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं,
वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल से भाजपा की लोक सभा सांसद लॉकेट चटर्जी ने संसद भवन परिसर में एक तस्वीर को दिखाते हुए संसद में घुसपैठ के मास्टरमाइंड ललित झा के टीएमसी नेताओं के साथ लिंक की जांच की मांग की है।
लॉकेट चटर्जी के मुताबिक, इस तस्वीर में ललित झा तृणमूल विधायक तापस रॉय के साथ नजर आ रहे हैं। भाजपा सांसद ने इस मामले में तृणमूल कांग्रेस विधायक से भी पूछताछ करने की मांग की है।
चटर्जी ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल आतंकवादियों के लिए डेरा हो गया है। पांच लोग पांच राज्यों से आए थे और मास्टरमाइंड बंगाल से था। उन्होंने ललित झा के टीएमसी के साथ कनेक्शन की जांच किए जाने की मांग भी उठाई। वह पहले भी कह चुकी हैं कि टीएमसी का टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ हमेशा संबंध रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।