dead

इंदौर : युवती की मौत पर हंगामा, गोलीबारी और पथराव में एक युवक की मौत

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के बडगोंदा थाना क्षेत्र की डोंगरगांव पुलिस चौकी में एक युवती की मौत को लेकर जमकर हंगामा किया गया। इस बीच पथराव और गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया, वहीं पथराव की घटना में लगभग 20 पुलिस कर्मचारी घायल हो गए हैं।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भगवंत बिरदे ने बताया कि कविता (22) नाम की एक युवती की करंट लगने से मौत हो गयी थी। परिजनों की हत्या की आशंका पर यदुनंदन पाटीदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया था और उसे पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया।

इस बीच कल शाम परिजन डोंगरगांव पुलिस चौकी शव लेकर पहुंचे और आरोपी को ग्रामीणों के हवाले किए जाने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। एसपी बिरदे ने बताया कि गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके बचाव में पुलिस ने हवाई फायर किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की ओर से भी फायरिंग की गयी थी। इस घटना में भेरूलाल (18) की गोली लगने से मौत हो गयी और एक अन्य युवक संजू (संजय) गोली लगने से घायल हो गया।

वहीं, पथराव की घटना में लगभग बीस पुलिस कर्मचारी घायल हो गए। इस घटना में बडगोंदा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिरदे ने बताया कि गोली लगने से मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृत युवक को ग्रामीणों की गोली लगी या पुलिस की यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =