इंदौर : शुभ संकल्प समूह व स्टेट प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रंगा-रंग फाग उत्सव

इंदौर। शहर की लोकप्रिय संस्था शुभ संकल्प समूह व स्टेट प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में लोक संस्कृति संस्था भावांजलि समूह के सहयोग से, 22 मार्च 2024 को ऐतिहासिक गांधी हॉल स्तिथ अभिनव कला समाज में, “तूलिका के रंग” शीर्षक पर रंगा- रंग फाग उत्सव में भव्य पुस्तक विमोचन समारोह, लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम, होली गीत प्रस्तुतिकरण एवम नृत्य मंचन जैसे कई दिव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

संचालन व कार्यक्रम रूपरेखा का कार्यभार विभा भटोरे व मंडली द्वारा संभाला गया। कार्यक्रम निर्देशिका डॉ. सुनीता श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नीदरलैंड से वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. ऋतु शर्मा “नन्नन” पांडे, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. विकास दवे, वरिष्ठ साहित्यकार, निदेशक साहित्य अकादमी (मध्य प्रदेश), डॉ. पंकज विरमाल, उप प्राचार्य क्रिश्चियन कॉलेज इंदौर, अलका भार्गव, प्राचार्य पी.ई.टी.सी., प्रवीण कुमार खरीवाल, वरिष्ठ पत्रकार, अध्यक्ष स्टेट प्रेस क्लब, सुनिला दुबे, संथापक साड़ी संस्कृति समूह, अर्चना श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाज सेविका, चंद्रमणि दफ़्तरी, नारायणी माया, लोक गीत साहित्यकार, मुद्रा शास्त्री, पार्षद शीतल रॉय, वरिष्ठ पत्रकार, अध्यक्ष महिला प्रेस क्लब रही।

कार्यक्रम के दौरान भावांजलि समूह द्वारा संचालित लोक नृत्य और लोक गीत समारोह की प्रस्तुति ने सभी श्रोताओं का ह्रदय जीत लिया…! कार्यक्रम में शुभ संकल्प समूह समेत इंदौर की सभी साहित्यिक संस्थाओं द्वारा होली गीत की प्रस्तुति दी गई, जो कि दर्शको द्वारा बेहद पसंद की गई। संगोष्ठी का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर, परिचय वाचन के बाद स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करके हुआ। कार्यक्रम दो सत्रों में विभाजित था।

जिसमें प्रथम सत्र में लोक गीत, लोक नृत्य समारोह व होली गीत कार्यक्रम आयोजित हुआ। द्वितीय सत्र में अतिथियों द्वारा पुस्तक “स्वयंसिद्धा” (साझा संकलन) और “नीदरलैंड की लोक कथाएं” पुस्तक का विमोचन हुआ, इसके पश्चात अतिथि उद्बोधन हुआ फिर प्रतिभागियों द्वारा होली गीत गाया गया। कार्यक्रम में प्रतियोगिता की जज आचार्य वेदिका श्रीवास्तव रहीं।

कार्यक्रम का विवरण वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण जोशी जी द्वारा दिया गया। इस समारोह में प्रदेश के कई साहित्यकारों ने व पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के अंतिम चरण में राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना संस्था के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी एवं राष्ट्रीय सचिव संगीता केसवानी प्रदेश अध्यक्ष महिला इकाई अनीता भाटी इन्दौर एवं विजय कुशवाह तथा आकांक्षा सिंह द्वारा, डॉ. विकास दवे, हरेराम वाजपई, डॉ. सुनीता श्रीवास्तव, व डॉ. ऋतु शर्मा “नन्नन” पाण्डेय, नीदरलैंड्स को सम्मानित किया इस कार्यक्रम में इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नीमच, खरगोन, अलीराजपुर और अन्य… स्थलों से कई गणमान्य जन मौजूद थे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डॉ. सुनीता श्रीवास्तव ने निभाया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 8 =