स्वदेश में ही निर्मित स्टेंड ऑफ एंटी टैंक मिसाईल का किया सफलतापूर्वक परीक्षण

जैसलमेर। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय वायु सेना आईएएफ ने पोकरण रेंज में स्वदेशी रुप से डिजाइन और विकसित हेलिकोप्टर लॉन्च स्टैंड ऑफ एंटी टैंक एस.ए.एन.टी मिसाईल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। जैसलमेर जिले के पोरकण फील्ड फायरिंग रेंज में किया गया यह परीक्षण सभी मायनो में सफल रहा हैं और इसमें सभी उद्देश्यो को पूरा किया। मिसाईल के रिलीज में केनिजम, एडवांस गाईडेंस सिस्टम, ट्रेकिंग एल्गोरिदम और एकीकृत सॉफ्टवेयर के साथ सभी वैमानिक प्रणालियों ने संतोषजनक ढंग से प्रदर्शन किया और ट्रेकिंग सिस्टम ने मिशन से जुड़ी सभी घटनाओं की निगरानी की।

मिसाईल एक अत्याधुनिक एम.एम.डब्ल्यू तकनीक से लैस हैं जो सुरक्षित दूरी बनाये रखते हुवे उच्च परिशुद्धता के साथ हमला करने की क्षमता प्रदान करती हैं। यह हथियार 10 किलामीटर तक की सीमा में लक्ष्य को नष्ट करने की काबिलियत रखता हैं। स्टैंड आफ एंटी टैंक मिसाईल को हैदराबाद के अनुसंधान केंद्र आर.सी.आई और डी.आर.डी.ओ की प्रयोगशालाओं के समन्वय एवं उद्योगो की भागीदारी के साथ डिजाईन तथा विकसित किया गया हैं।

भारतीय वायु सेना की मारक क्षमता और ज्यादा मजबूत बनाते हुूये लंबी दूरी के बम तथा स्मार्ट एंटी एयरफील्ड हथियार के बाद हाल के दिनो में परीक्षण किये जाने वाले स्वदेशी स्टेंड ऑफ हथियारों की श्रृंखला में यह तीसरी मिसाईल हैं। उन्नत प्रौद्योगिकियों के साथ विभिन्न अनुप्रयोगो के लिए इन सभी प्रणालियों का स्वदेशी विकास रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिशन से जुड़ी टीम को बधाई दी हैं। रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डी.आर.डी.ओ के अध्यक्ष डॉ जी.सतीष रेड्डी ने कहा हैं कि इस मिसाईल के सफलतापूर्व परीक्षण से स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को और अिक बढ़ावा लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 6 =