“पत्रकारिता में घातक है लेखन के प्रति उदासीनता”

तारकेश कुमार ओझा । नदिया के ‘सेरा खबर’ अखबार की पहल पर 20 मार्च से जिला परिषद भवन में जिला स्तरीय पत्रकारों के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला में कोलकाता और जिले के कई युवा और वृद्ध पत्रकारों और संवाद शोधार्थियों ने भाग लिया। पहले दिन की कार्यशाला में बीबीसी के पूर्व संवाददाता और कलकत्ता प्रेस क्लब के अध्यक्ष अंबर मुखर्जी, सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति जयदीप मुखर्जी और कोलकाता दूरदर्शन के समाचार विभाग के पूर्व प्रमुख और उप निदेशक सुखेंदु दास ने भाग लिया। सर्वश्रेष्ठ समाचार पत्रिका की संपादक कुसुम कांति विश्वास, आनंद बाजार समाचार पत्र की नदिया संवाददाता सुष्मिता हलधर, डॉ. शेखर शील, डॉक्टर अर्निबान जाना आदि भी इस कार्यशाला में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में शामिल रहे।

कार्यशाला में विभिन्न विशेषज्ञों और वक्ताओं ने भाषा, कौशल, शैली, जोखिम, जिम्मेदारी, पितपत्रकारिता, समाज के प्रति जिम्मेदारी, समाचार लेखन के प्रति उदासीनता के बारे में विस्तार से बात की गई। कार्यशाला आज और कल भी चलेगी। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ समाचार पत्रिका ने पत्रकारिता पर एक विशेष पूरक भी प्रकाशित किया है। अपने संबोधन में विशेषज्ञों ने कहा कि भाषा और लेखन शैली के प्रति उदासीनता समकालीन पत्रकारिता के लिए घातक हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + six =