ल्वीव में गोली लगने से भारतीय छात्र घायल, अस्पताल में भर्ती

कीव/नयी दिल्ली। यूक्रेन की पश्चिमी सीमा पर ल्वीव की ओर जाने के दौरान कथित तौर पर एक भारतीय छात्र को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारत सरकार ने अब तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है। सोशल मीडिया पर मौजूद सूचना के अनुसार भारतीय छात्र हरजोत सिंह कार से ल्वीव जा रहा था, तभी उस पर हमला हुआ और उसे गोली मार दी गयी। उसे एंबुलेंस से कीव स्थित भारतीय दूतावास के पास ले जाया गया। उसने भारतीय प्राधिकरण से मदद की अपील की है। गौरतलब है कि इससे पहले एक फरवरी को भारत के 21 वर्षीय छात्र नवीन की खारकीव में गोलीबारी के दौरान मौत हो गयी थी।

परमाणु संयंत्र में आग नहीं बुझाने दे रहा रूस : यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं ने शुक्रवार को कहा कि रूसी सैनिकों ने उन्हें ज़ापोरिज्ज्या परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आग बुझाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। एजेंसी ने कहा,”कब्जा करने वाले (रूसी सैनिक) यूक्रेनी सार्वजनिक बचाव दल (एसईएस इकाइयों) को आग बुझाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं।” उन्होंने कहा कि बचाव दल आग बुझाने के लिए ज़ापोरिज्ज्या परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 19 =