कोलकाता। भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का आने वाले अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैचों को देखते हुए कोलकाता में 15 अगस्त से कैंप शुरू होगा। कैंप की शुरूआत 15 अगस्त से होगी लेकिन ट्रेनिंग सत्र 16 अगस्त से शुरु होंगे। फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स से पहले आखिरी बार भारतीय टीम ने 2006 में कोलकाता में कैंप किया था। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बयान जारी कर कहा, “मौजूदा महामारी स्थिति को देखते हुए कैंप बायो बबल में सभी स्वास्थ्य सुरक्षा के तहत होगा। दल के सभी सदस्यों का रोजाना टेस्ट किया जाएगा।”
मुख्य कोच इगोर स्टीमैक ने 23 संभावितों की शुरूआती सूची जारी की है जिसमें एटीके मोहमन बगान और बेंगलुरु एफसी के खिलाड़ियों को उनके कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट की प्रतिबद्धताओं के कारण बाहर रखा गया है। स्टीमैक ने कहा, “मैं अपने खिलाड़ियों के साथ एक बार फिर मिलने के लिए बहुत खुश हूं और हम सभी आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हैं। मैं दोनों भारतीय क्लबों को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि ये एएफसी कप में अच्छा करेंगे।”