कोलकाता : कोरोना वारियर्स के सम्मान में भारतीय वायुसेना ने बरसाये फूल, जताया आभार

कोलकाता : कोरोना वायरस से जंग में सबसे आगे की कतार में खड़े डॉक्टर्स, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस और सफाईकर्मी हमारे कोरोना वारियर्स हैं। इन कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार जताने के लिए ईस्टर्न एयर कमांड के एयरक्राफ्ट राजधानी कोलकाता के आसमान में रविवार को कोरोना वारियर्स के सम्मान में वायुसेना के हेलीकॉप्टर से कोलकाता के दो प्रमुख अस्पतालों के ऊपर फूल बरसाये।

कोलकाता में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता विंग कमांडर मनदीप हुड्डा ने बताया कि रविवार सुबह 10 से 11 के बीच कोलकाता के चितरंजन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट व अलीपुर स्थित सेना के कमांड हॉस्पिटल के उपर वायुसेना के हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई।

कोलकाता के अलावा देशभर में सशस्त्र सेनाएं कोरोना के कर्मवीरो को दे रही हैं आभार। इसके लिए हेलिकॉप्टर के जरिए फूल बरसाए जा रहे हैं,फ्लाई मार्च किया जा रहा है। आर्मी के बैंड सम्मान में देशभक्ति की धुन बजा रहे हैं।
दिल्ली, मुंबई, त्रिवेंद्रम, चेन्नई,लखनऊ ,गोवा, श्रीनगर, चंडीगढ़ सब जगह सशस्त्र सेनाएं रविवार को विभिन्न आयोजनों के जरिए उनका आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 9 =