इंग्लैंड के खिलाफ़ टेस्ट मैच से पहले अभ्यास मैच खेलेगा भारत

नयी दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ़ पिछले साल शुरू हुई टेस्ट सीरीज़ में 2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम सीरीज़ का आखिरी मैच खेलने से पहले 24 जून से लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। भारतीय टेस्ट टीम को एक जुलाई से बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ़ टेस्ट मैच खेलना है। इस चार दिवसीय अभ्यास मैच के बाद जब भारत की टेस्ट टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही होगी, तब भारत की व्हाइट बॉल टीम एक जुलाई और तीन जुलाई को डर्बीशायर और नॉर्थम्प्टनशायर के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड दौरे पर भारत को एक टेस्ट मैच के अलावा तीन एकदिवसीय मैच और तीन टी20 मैच खेलने हैं, जो सात जुलाई से 17 जुलाई के बीच होंगे।

इंग्लैंड, आयरलैंड के लिये एक साथ रवाना होंगी दो भारतीय टीमें

पिछले साल की तरह इस साल भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) दो परस्पर दौरों पर अलग-अलग टीमें भेजने की तैयारी कर रहा है। भारत को एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट खेलना है, जिसके लिये टीम 16 जून को रवाना होगी, जबकि 26 और 28 जून को भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ़ दो टी20 मैच भी खेलने हैं। क्रिकबज़ ने इस बारे में जानकारी साझा करते हुए मंगलवार को बताया कि भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ बीसीसीआई प्रबंधन और चयनकर्ता समिति के साथ मिलकर आयरलैंड और इंग्लैंड के परस्पर दौरों के लिये चयन प्रक्रिया की देखरेख कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =