India vs England Test : ओवल में भारत ने रचा इतिहास, चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को 157 रनों से हराया

लंदन। भारत ने अपने गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर यहां द ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को इंग्लैंड को 157 रनों से हरा कर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड की पहली पारी 290 रन पर ऑल आउट हुई थी और उसे 99 रनों बढ़ मिली थी।

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 466 रन बानाए और इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन मेजबान टीम 210 रन बना कर ऑल आउट हो गई और उसे 157 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की ओर से हसीब हमीद ने 193 गेंदों पर छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 63 रन और रोरी बर्न्‍स ने 50 रनों का योगदान दिया ।

भारत की और से उमेश यादव ने तीन जबकि जस्प्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। इंग्लैंड की पारी में हामीद और बर्न्‍स के अलावा डेविड मलान (5), कप्तान जोए रूट (36), ओली पोप (2), जॉनी बेयरस्टो (0) मोइन अली (0) क्रीस वोक्स (18) क्रैग ओवरटोन (10) जेम्स एंडरसन (2) बनाए जबकि ओली रॉबिंसन 10 रन बना कर नाबाद रहें। दोनो टीमों के बीच सीरीज का अंतिम और पांचवा टेस्ट 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =