सेंचुरियन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल सोमवार को बारिश से धुल गया। लगातार हो रही बारिश के कारण भारतीय समयानुसार करीब शाम साढ़े पांच बजे खेल को रद्द कर दिया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि दुर्भाग्यवश आज सेंचुरियन में भारी मात्रा में बारिश के कारण दूसरे दिन के खेल को रद्द कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मैच अधिकारियों की ओर से खेल को शुरू करने के लिए शाम चार बजकर 15 मिनट पर मैदान का निरीक्षण किया गया, लेकिन स्थिति अनुकूल नहीं थी और फिर शाम पांच बजकर 26 मिनट पर मैदान पर काफी पानी भरे होने की वजह से खेल को रद्द कर दिया गया। भारत ने पहले दिन तीन विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए थे। लोकेश राहुल 122, जबकि अजिंक्या रहाणे 40 रन पर खेल रहे हैं। मयंक अग्रवाल 60 और कप्तान विराट कोहली 35 रन बना कर आउट हुए थे।