IND vs Eng : क्रुणाल के नाम वनडे डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक का रिकार्ड

पुणे। India vs England : क्रुणाल पांड्या वनडे क्रिकेट में डेब्यू वनडे मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। क्रुणाल ने यहां के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में डेब्यू करते हुए 26 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।

क्रुणाल अपने करियर की पहली पारी में 31 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी के दौरान क्रुणाल ने लोकेश राहुल (नाबाद 62) के साथ छठे विकेट के लिए 61 गेंदों पर 112 रनों की साझेदारी की।

क्रुणाल भारत के लिए वनडे डेब्यू करते हुए अर्धशतक लगाने वाले 15वें बल्लेबाज बन गए हैं। क्रुणाल ने न्यूजीलैंड के जॉन मौरिस का रिकार्ड तोड़ा, जिन्होंने 1990 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करते हुए 35 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।

मैच के बाद क्रुणाल काफी गमगीन नजर आए। वह ठीक से बोल नहीं पा रहे थे। क्रुणाल ने कहा कि वह यह पारी अपने मरहूम पिता को समर्पित करना चाहते हैं। क्रुणाल भारत के लिए खेलने वाले एक अन्य ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के भाई हैं। दोनों आईपीएल में मुम्बई इंडियंस के लिए खेलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − six =