बंगाल में एच3एन2 संक्रमण का बढ़ा खतरा

कोलकाता। देशभर में डर का पर्याय बन चुके एच 3 एन 2 वायरस संक्रमण का मामला अब पश्चिम बंगाल में भी सामने आ रहा है। निजी अस्पतालों का दावा है कि फ्लू से संक्रमित 70 फीसदी मरीजों में एच3एन2 संक्रमण की पुष्टि हुई है। दरअसल सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़ित मरीजों की लैब जांच हुई है। उनमें से 40 से 70 फीसदी तक में इनफ्लुएंजा ए के संक्रमण के मामले पाए गए हैं। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेज दी गई है।

हाल ही में राज्य के मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी ने एडिनोवायरस संक्रमण को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की है और बीमारी से मुकाबले और संक्रमण रोकथाम के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। सचिवालय सूत्रों ने बताया है कि इसी टास्क फोर्स को एच 3 एन 2 संक्रमण पर भी निगरानी रखने को कहा गया है।

निजी अस्पतालों के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों को भी संक्रमित मरीजों की लैब जांच रिपोर्ट को स्वास्थ्य विभाग में भेजने को कहा गया है। हालांकि राज्य सरकार  ने आधिकारिक तौर पर एक भी एच 3 एन 2 संक्रमण की पुष्टि नहीं की है लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + twelve =