कोलकाता। आयकर विभाग ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में स्थित दो समूहों के परिसरों पर छापेमारी है और 125 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है। ये समूह स्टील और लोहे के उत्पादों समेत अन्य वस्तुओं का उत्पादन करते हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को बताया कि ये छापेमारी 16 दिसंबर को लगभग 30 परिसरों पर की गई थी।
सीबीडीटी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि छापेमारी के परिणामस्वरूप नकदी और दो करोड़ रुपये से अधिक कीमत के आबूषण जब्त किए हैं। इसके अलावा 125 करोड़ रुपये की अघोषित आय के बारे में पता चला है। छापेमारी के दौरान एसडी कार्ड जब्त किए गए हैं जिनमें व्हाट्सएप चैट और दस्तावेजों व डिजिटल डाटा के रूप में अहम सबूत मौजूद हैं।
बयान के अनुसार इन एसडी कार्ड्स का इस्तेमाल बेहिसाब बिक्री के समानांतर सेट, वास्तविक उत्पादन डेटा की एक्सेल शीट, समानांतर मिलान खातों की फाइलों, विभिन्न पार्टियों को किए गए नकद भुगतान के विवरण रखने के लिए किया गया है। सीबीडीटी ने कहा कि मामले में विभाग की जांच चल रही है और पूरे मामले की तह तक जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।