संतोष कुमार तिवारी, बाबूघाट (कोलकाता) : बाबूघाट में गंगासागर तीर्थ-यात्रियों के सेवा सुश्रुषा हेतु आयोजित विभिन्न सेवा शिविरों का उद्घाटन कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ। अखिल भारतीय आजमगढ़ सेवा संघ, भारत क्षत्रिय समाज, अवध सेवा संघ, कलकत्ता श्री कालका देवी सेवा संघ, बिहारी समाज सहित विभिन्न सेवा शिविरों का उद्घाटन संपन्न हुआ।कोलकाता के बाबूघाट में गंगासागर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतिवर्ष लगने वाले सेवा शिविरों को कोलकाता की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा संचालित किया जाता है।
इसमें राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन की भी बहुत बड़ी भूमिका होती है, हालांकि इस बार कोरोना के विश्वव्यापी महामारी के चलते सरकार और प्रशासन द्वारा देशवासियों से अनुरोध किया गया है की 2021 के गंगासागर मेले में कम से कम लोग आए। फिर भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी समाज सेवी संस्थाओं ने अपना शिविर लगाया है और यह 17 जनवरी को खत्म होगा।