काव्य संग्रह ‘मुझसे कहते तो’ का लोकार्पण सम्पन्न

काली दास पाण्डेय, मुम्बई। सुप्रसिद्ध रेडियो जॉकी, वॉइस आर्टिस्ट और टीवी एंकर आर.जे.रेखा के प्रथम कविता संग्रह ‘मुझसे कहते तो’ का लोकार्पण पिछले दिनों मुम्बई स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में संपन्न हुआ। विभिन्न विषयों को अपने में समेटे 70 महत्वपूर्ण कविताओं से सजे संकलन का लोकार्पण फ़िल्म, मीडिया और साहित्य जगत के नामचीन शख्सियतों ने किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जाने-माने फ़िल्म अभिनेता और रंगकर्मी राकेश बेदी, मारवाह स्टूडियो नोएडा के चेयरमैन संदीप मारवाह, वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मी शंकर बाजपेई, सुप्रसिद्ध कवि पत्रकार पंडित सुरेश नीरव, शिक्षाविद्-कवि एवं उद्भव संस्था के चेयरमैन डॉ. विवेक गौतम और लेखक, अभिनेता एवं निर्देशक ज़ाहिद एम शाह और सोशल एक्टिविस्ट एम के यादव उपस्थित थे।

एफ.एम.गोल्ड और बीबीसी से जुड़ी आर.जे. रेखा ने अपनी आवाज़ और उपस्थिति दुनिया के अनेक महत्वपूर्ण आयोजनों और उत्पादों के प्रचार-प्रसार में दी है। इस भव्य समारोह के संयोजन और संचालन में जिन संस्थानों और व्यक्तियों का सहयोग और समर्पण रहा उनमें वरिष्ठ पत्रकार महानगर मेल के ग्रुप एडिटर रणवीर गहलोत, वाॅयस ओवर आर्टिस्ट मनीष त्रिपाठी, एक्ट्रेस प्रिया सिंह, आर.जे.और एपीएन न्यूज़ के पत्रकार रवीन्द्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार राजू बोहरा।

समाजसेवी अजय बसोया, ओपन सर्च की ग्रुप एडिटर विजय कुमार, वीडियो एडिटर मुकेश टम्टा, पत्रकार नवीन खाती, पत्रकार सुनीता तिवारी, शीतल चौहान, विवेक राठौर, पत्रकार धर्मेंद्र कुमार प्रमुख थे। इस मौके पर ज्ञान लक्ष्मी प्रोडक्शन के बैनरतले रणवीर गहलोत द्वारा निर्मित म्यूजिक एलबम ‘भुला सको तो कहो’ का पोस्टर भी लॉच किया गया। इस म्यूजिक एलबम में एक्ट्रेस प्रिया सिंह लीड भूमिका में नज़र आएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three − 2 =