कोलकाता पुस्तक मेला में मरुतृण साहित्य-पत्रिका का लोकार्पण एवं काव्य पाठ

कोलकाता। 47 वाँ कोलकाता पुस्तक मेला के प्रांगण में कुछ वर्षों से रुकी हुई मरुतृण साहित्य-पत्रिका के ताजा अंक का लोकार्पण साहित्यिक वातावरण में हुआ एवं लघु पत्रिका, विनिर्माण (बांग्ला) द्वारा कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम नारायण झा ‘देहाती’ तथा मंच संचालन कवि प्रदीप कुमार धानुक ने किया।

इस अवसर पर मरुतृण साहित्य पत्रिका के संपादक सत्य प्रकाश भारतीय मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। संपादक के अनुसार लघु पत्रिकाओं का बंद होना और फिर पुनः प्रकाशित होना संघर्ष और जीवटता को दर्शाता है; पत्रिकाएं भी बीमार पड़ती हैं फिर स्वस्थ्य भी होती हैं। विनिर्माण पत्रिका के संपादक पार्थ सारथि मौसम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस अवसर कई कवि-कवयित्रियों ने अपनी कविता से मंत्र मुग्ध कर दिया। जिसमें मुख्य रूप से सरिता खोवाला, अनिल उपाध्याय, कवि नवीन कुमार सिंह, पार्थ सारथी मौसम, मुरली चौधरी, डॉ. शाहिद फ़ारोगी, सीता पॉल, सत्य कुमार राय, सत्यव्रत मित्रा, बीथी कर एवं सत्य प्रकाश भारतीय शामिल रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − 8 =