कोलकाता। कोलकाता की चर्चित काली पूजा एकता शिल्पी गोष्ठी मुुक्ता राम बाबू स्ट्रीट की काली पूजा का उद्घाटन शाम बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी ने रीमोट द्वारा किया। इस अवसर पर फिल्म अभिनेत्री पापिया अधिकारी भी उद्धाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर परन उपस्थित थीं। एकता शिल्पी गोष्ठी ने इस वर्ष 62 वर्ष पूरे किये हैं।गाजे बाजे और ढाक से अतिथियों का स्वागत किया गया।
एकता शिल्पी गोष्ठी के अध्यक्ष और समाजवादी नेता अमिताभ दत्ता भी कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मां काली से ही बंगाल को जाना जाता है। बांंग्ला फिल्म अभिनेत्री पापिया अधिकारी और रविन्द्र संगीत गायिका लाजवंती राय ने उद्धाटन समारोह में उपस्थित होकर उद्धाटन समारोह के आयोजन को सफल कर दिया। एकता शिल्पी गोष्ठी के संदीप धर ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।