मालदा सर्किल का 38वां वार्षिक बाल खेल महोत्सव का शुभारंभ

मालदा। मालदा सर्किल का 38वां बाल खेलकूद प्रतियोगिता साहापुर के पबना पाड़ा स्पोर्टिंग ग्राउंड में आयोजित किया गया। जिसमें चैंपियन- मुचिया ग्राम पंचायत व उपविजेता साहपुर ग्राम पंचायत रही। मालदा सर्किल का 38 वां वार्षिक बाल खेल महोत्सव बुधवार को साहापुर के पबना पाड़ा स्पोर्टिंग ग्राउंड में संपन्न हुआ। मालदा चक्र के अबर विद्यालय निरीक्षक भरत घोष ने दीप प्रज्वलित कर एवं ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

मालदा सर्किल के चार ग्राम पंचायतों में 59 प्राथमिक विद्यालय हैं जिनमें निम्न बुनियादी विद्यालय, मदरसे, बाल शिक्षा केंद्र और दिव्यांग बच्चे शामिल हैं। इस खेल में कुल 375 बाल एथलीटों ने भाग लिया। इस खेल में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत के विकलांग क्रिकेटर तुषार रॉय सहित स्कूल इंस्पेक्टर भरत घोष, सहायक विद्यालय निरीक्षक संदीपन घोष वंदना सरकार, इफ्तिखार अहमद आदि उपस्थित थे।

वाल्मीकि विश्वविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता प्रारम्भ

सिलीगुड़ी। कोरोना काल के दो वर्ष बाद वाल्मीकि विश्वविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता पुनः धूमधाम से प्रारम्भ हुआ। इस खेल प्रतियोगिता में कुल 150 खिलाड़ियों ने 60 वर्गो के विभिन्न खेलों में भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनूप दास सहित स्थानीय पार्षद बिमन तपदार व पूर्व व वर्तमान शिक्षक उपस्थित थे। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ सिलीगुड़ी नगरनिगम के मेयर गौतम देव द्वारा गुब्बारे उड़ाकर व स्कूल का झंडा फहराकर किया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक अनूप दास, स्थानीय पार्षद विमान न तापदार सहित पूर्व शिक्षक एवं वर्तमान शिक्षकों की उपस्थिति में इस खेल प्रतियोगिता को काफी रोचक बना दिया।

सुभाष गर्ल्स हाई स्कूल फालाकाटा का स्वर्ण जयंती समारोह शुरू

अलीपुरद्वार। सुभाष गर्ल्स हाई स्कूल फालाकाटा का स्वर्ण जयंती समारोह बुधवार से शुरू हो गया। उत्तर बंगाल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रवींद्र नाथ घोष ने 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। फालाकाटा नगर पालिका के चेयरमैन प्रदीप कुमार मुहुरी, फालाकाटा पंचायत समिति की कार्यकारी अध्यक्ष संध्या विश्वास कार्यक्रम मौजूद रहे।

विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका अमृता मुखूती ने बताया कि विद्यालय की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज इसकी शुरुआत हुई।  समापन समारोह अगले तीन दिनों तक विद्यालय के पास के दशमी घाट मैदान में चलेगा। फालाकाटा के आम लोगों के सहयोग से यह आयोजन और सुंदर हो गया है। 50 वर्ष पूर्व इस परिसर की स्थापना के लिए पहल करने वाले सभी लोगों को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 5 =