राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय होंगे

नागदा, म.प्र.। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की त्रैमासिक बैठक में गत तीन माह का आय-व्यय अनुमोदन एवं 3 समारोह की समीक्षा तथा आगामी वित्तीय वर्ष का बजट तीन माह के आगामी कार्यक्रमो की योजना एवं राष्ट्रीय अधिवेशन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन पर महत्वपूर्ण निर्णय दिनांक 19 मार्च 2023 को सायं 5 बजे आभासी ऑनलाईन बैठक में होंगे। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय मुख्य संयोजक डॉ. शहाबुद्दीन शेख करेंगे।

बैठक में प्रमुख वक्ता ब्रजकिशोर शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष) मार्गदर्शक हरेराम वाजपेयी, डॉ. अशोक कुमार भार्गव, सुवर्णा जाधव, डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, शैली भागवत, डॉ. अरूणा शराफ, डॉ. अनसूया अग्रवाल, डॉ. शैलचन्द्रा, डॉ. मुक्ता कौशिक, डॉ. शिवा लोहारिया, डॉ. ओम प्रकाश प्रजापति रहेंगे। संस्था की वार्षिक पत्रिका स्मारिका 2023 का प्रकाशन का एवं समस्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह एवं सम्मेलन की योजना का प्रस्ताव होगा। संत कबीर जयंती का राष्ट्रीय समारोह पर भी विचार होगा।

साथ ही त्रैवार्षिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु निर्वाचन अधिकारी का मनोनयन भी होगा। गत तीन माह का आय व्यय एवं आगामी वर्ष का बजट तथा कार्यक्रमो का प्रस्ताव राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी एवं राष्ट्रीय सचिव संगीता केसवानी प्रस्तुत करेंगे। समस्त राष्ट्रीय एवं इकाई महिला के समस्त पदाधिकारीयो से बैठक में उपस्थित होकर सुझाव के लिये अनुरोध पत्र प्रेषित किया है। बैठक का संचालन श्वेता मिश्रा राष्ट्रीय सचिव करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *