- जेड 21 व आइआइटी खड़गपुर के बीच समझौते पर हुए हस्ताक्षर
- पहले बैच में शामिल होंगी 10 टीमें, आइडिया से लेकर सफल व्यवसायीकरण तक का तय होगा सफर
खड़गपुर : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर के पूर्ववर्ती छात्रों ने अंतिम वर्ष के छात्रों को नए स्टार्टअप शुरू करने के लिए आर्थिक, तकनीकी व प्रोत्साहन समेत अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। संस्थान के पूर्ववर्ती छात्रों में अभिनव शशांक, ज्योतिका गुप्ता, राज शेखर सिंह के साथ राज सिंह समेत अन्य ने इसके लिए जेड-21 वेंचर्स की स्थापना की है।
शुक्रवार को जेड-21 वेंचर्स की टीम ने आइआइटी खड़गपुर के साथ हुए इस करार पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर आइआइटी खड़गपुर के निदेशक प्रो. वीरेंद्र कुमार तिवारी व उपनिदेशक प्रो. रिंटू बनर्जी समेत अन्य ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए आदान-प्रदान किया।
समारोह को संबोधित करते हुए निदेशक प्रो. तिवारी ने कहा कि संस्थान के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम है, जब यहां के पूर्ववर्ती छात्र नए छात्रों कों रोजगार सृजन के लिए नए-नए स्टार्टअप शुरू करने के लिए आर्थिक व तकनीकी सहायता के साथ हर संभव मदद करने के लिए तत्पर हुए हैं।
इसके चलते प्रतिभा पलायन के बजाय देश-दुनिया में भारत व आइआइटी खड़गपुर का नाम रोशन होगा। जेड-21 वेंचर्स के जनरल पार्टनर राज सिंह ने कहा कि पहले चरण में हम लोग बी.टेक, एम.टेक व पीएचडी के अंतिम वर्ष के बैच से दस टीमों का चयन कर रहे हैं।
इसके लिए हमने करीब ढाई करोड़ का बजट तय किया है। प्रत्येक टीम को 25 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। इस प्रोजेक्ट की खास विशेषता यह है कि वे सभी पूर्ववर्ती छात्र भी इसका हिस्सा बन सकते हैं, जो नये छात्रों व सह-संस्थापकों की मदद करना चाहते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।