विराट कोहली ने लगाया शतक, तोड़ा सर डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड

King Kohli broke Sir Don Bradman record:ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली ने शतक लगाया है। विराट कोहली 100 रन बनाकर नाबाद रहे।

इसी के साथ विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के ही बल्लेबाज़ सर डॉन ब्रेडमैन के टेस्ट में 29 शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 483 रन बनाकर पारी घोषित की। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रन का लक्ष्य दिया है।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेज़बान टीम 3 विकेट गंवाकर मुश्किल में हैं। बुमराह ने 2 और सिराज ने 1 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला दिया है।

दूसरी पारी में भारतीय टीम के बल्लेबाज़ अधिकतर समय ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों पर हावी रहे।

भारत के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भी शतक लगाते हुए 161 रनों की पारी खेली।

इससे पहले भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 150 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम भी महज़ 104 रनों पर ही ढेर हो गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 6 =