कूचबिहार। तृणमूल नेता व राज्य के उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक पर गंभीर आरोप लगाया है। कूचबिहर के भेटाबाड़ी में तृणमूल की एक जनसभा को संबोधित करते हुए उदयन गुहा ने कहा यदि पुलिस केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक के घर की तलाशी लेगी तो वहां से विभिन्न हथियार बरामद होंगे। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा पुलिस अभियान में यदि निशित प्रामाणिक के घर से बम व बंदूक नहीं मिले तो वे भेगागुड़ी बाजार में खड़े होकर सार्वजनिक तौर पर लोगों से क्षमा मागेंगे।
एनबीएसटीसी के चेयरमैन पार्थप्रतिम राय का वाहन दुर्घटनाग्रस्त : कूचबिहार के पूर्व सांसद और एनबीएसटीसी के चेयरमैन पार्थप्रतिम राय का वाहन गुरुवार दोपहर अलीपुरद्वार जिले के बीरपाड़ा संलग्न एशियन हाइ-वे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । वे चिलपता से जलपाईगुड़ी जा रहा थे। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इस घटना में सभी बाल-बाल बच गए। घटना के बाद पार्थप्रतिम राय ने कहा कि इस घटना से वह डर गए थे। किस्मत से वह बाल-बाल बच गए। इधर घटना के बाद मदारीहाट थाना प्रभारी गौरव हांसदा भी मौके पर पहुंच कर हालातों का जायजा लिया।