कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पड़ोसी बंगलादेश को धमकाते हुए कहा है कि अगर वहां अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसक वारदातें नहीं रोकी गयीं तो भारत में उसकी तरफ से किसी को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। अधिकारी ने पिछले हफ्ते बंगलादेश में मंदिर, पुजारियों और अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि सरकार अपने कूटनीतिक अधिकारों का प्रयोग कर बंगलादेश में सनातनी लोगों (अल्पसंख्यक हिन्दू) की रक्षा करें।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के निर्देशन में सोमवार को बंगलादेश के उप उच्चायुक्त तौफीक हसन से मुलाकात की और बंगलादेश में हिन्दू अल्पसंख्यक समुदाय पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। अधिकारी ने ट्वीट कर कहा कि कोलकाता में बंगलादेश के उप उच्चायुक्त पर बंगाली सनातनी हिन्दुओं पर लगातार हो रहे हमलों से संबंधित मुद्दों को लेकर कहा, “ हम हिन्दुओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाते रहे हैं।
विश्व में कहीं भी हिन्दुओं के साथ हुई बर्बरता को बर्दाश्त नहीं करेंगे। ”भारत से बंगलादेश के लिए सीमा से अनाज और सब्जियों के सौ वाहन की आवाजाही होती है।उन्होंने कहा कि बंगलादेश में अल्पसंख्यकों पर हुए अत्याचारों के खिलाफ पश्चिम बंगाल में आगे विरोध तेज किया जायेगा।