प्रतीकात्मक फोटो, साभार : गूगल

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस साल के टी-20 विश्व कप के भाग्य पर फैसला करने से पहले बुधवार को एक महीने तक और इंतजार करने का फैसला किया है। आईसीसी का कहना है कि वह कोरोना महामारी के बीच आपात योजनाओं को तलाशना जारी रखना चाहती है।

इस टूर्नामेंट का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होना है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने वीडियो कांफ्रेंस से हुई बोर्ड बैठक के बाद बयान में कहा कि हमें इस पर फैसला करने के लिये केवल एक मौका मिलेगा और यह सही होना चाहिए। हम अपने सदस्यों, प्रसारकों, साझीदारों, सरकारों और खिलाड़ियों से सलाह लेना जारी रखेंगे ताकि सुनिश्चित हो कि हम एक उचित फैसला करें।

आईसीसी बोर्ड ने हालांकि बीसीसीआई के साथ कर छूट को लेकर रस्साकशी को कम से कम इस साल दिसंबर तक खत्म करने का फैसला किया। उसने भारतीय बोर्ड के लिये देश की केंद्र सरकार से कर छूट हासिल करने की समयसीमा बढ़ा दी, जो आईसीसी टूर्नामेंट जैसे विश्व टी-20 और वनडे विश्व कप के आयोजन के लिये अनिवार्य है।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

thirteen + 19 =