कोलकाता । परशुराम सेना एवं विप्र सेवा ट्रस्ट द्वारा परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस कलश यात्रा में कोलकाता, हावड़ा, हुगली से आए हुए लगभग एक हजार ब्राह्मणों सहित अन्य वर्ण एवं वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। यह कलश यात्रा सत्यनारायण पार्क से आरंभ होकर वृहत्तर बड़ा बाजार होते हुए बड़ा गणेश मंदिर के पास समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे संजय बक्शी पूर्व विधायक, स्वपन समददार (एमएमआईसी कोलकाता कॉरपोरेशन) समाजसेवी विनय दुबे, पार्षद एलोरा साहा आदि। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजककर्ता के रूप में परशुराम सेना पश्चिम बंगाल के चेयरमैन सचिन त्रिपाठी तथा विप्र सेवा ट्रस्ट के अशोक सहल थे।
परशुराम सेना के चेयरमैन सचिन त्रिपाठी ने कहा कि परशुराम भगवान के जयंती के उपलक्ष्य में यह कलश यात्रा निकालने का मुख्य उद्देश्य है ब्राह्मण सहित समाज के प्रत्येक वर्ण एवं वर्ग के लोगों को संगठित करना क्योकि ब्राह्मण, समाज के सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने का काम सदियों से करता आ रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भगवान परशुराम का आशीर्वाद समाज के हर वर्ग के लोगों पर बना रहे यही मेरी कामना है। कलश यात्रा को सफल बनाने में परशुराम सेना के उपाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी, बागेश मिश्र सचिव, भृगुनाथ पाठक महासचिव, अनिल शर्मा, अजय भट्टाचार्य, अनीष, भूपेंद्र पाण्डेय, सुजाता पाडेय आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।