Kolkata Desk : हावड़ा की आकांक्षा सिंह ने पश्चिम बंगाल प्रशासनिक सेवा क्रमांक-0706733, 2019 (राजस्व-विभाग) में पुरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना और अपने परिवार एवं समाज का नाम रौशन किया है। आकांक्षा बचपन से ही एक मेधावी छात्रा रही है। वह दासनगर सेन्ट थॉमस से 12 तक की पढ़ाई करने के उपरांत कोलकाता के इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज, साल्टलेक से कंप्यूटर साईंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है।
वर्तमान में वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। आकांक्षा के पिता एक प्राईवेट कम्पनी में अकाउंटेन्ट हैं एवं माता श्री जैन विद्यालय हावड़ा में शिक्षिका के तौर पर कार्यरत हैं। इनका पैतृक निवास विहार के बक्सर जिला में है।
वह अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देना चाहती है, साथ ही प्रशासनिक सेवा में आने की प्रेरणा के संबंध मे उसका कहना है कि यह उन्हे अपने मामा, मौसा-मौसी जो कि खुद इस सेवा से जुड़े हैं उनसे प्राप्त हुई। उनका मानना है कि कठिन परिश्रम ही इन्सान के सफलता का मूल मन्त्र है।