उमेश तिवारी, हावड़ा । मंगलवार देर रात ओडिसा के गंजाम जिले में हुए एक भीषण बस दुर्घटना में हुगली के एक व ग्रामीण हावड़ा के उदयनारायणपुर के सुल्तानपुर ग्राम के पांच पर्यटक मारे गए थे। गुरुवार तड़के साढ़े चार बजे पर्यटकों का शव जैसे ही उनके गाँव पहुंचा चारो ओर हाहाकार मच गया। पूरा गाँव रो उठा। राज्य प्रशासन की एक टीम तथा उदयनारायणपुर के विधायक समीर पांजा घटना स्थल पर घटना के बाद पहुंचे थे। गुरुवार लगभग साढ़े चार बजे सभी का शव सुल्तानपुर पहुंचा। जिनमें से एक शव हुगली के एक रसोइया का था। जिसका नाम सपन गुच्छाईत था। उनका शव उनके दोनों बेटे ले गए।
ग्रामीण हावड़ा के उदयनारायणपुर के 6 निवासियों की मौत ओडिसा के गंजाम जिले में एक बस दुर्घटना में हो गई थी। जिसमें 4 महिलाएं शामिल है। मृतकों के नाम सुप्रिया डेरे (33), संजीत पात्रा (34), रीमा डेरे (22), मौसमी डेरे (40), बरनाली मन्ना (34) और एक रसोइया सपन गुच्छाईत है।साथ ही इस घटना में 30 यात्री घायल हो गए थे। बस में 77 यात्री सवार थे। सोमवार को बस द्वारा वे आंध्रप्रदेश के भाइजैक में घूमने के उद्देश्य से जा रहे थे। हादसा ओडिसा के गंजाम और कंधमाल जिलों की सीमा पर कलिंगघाट के पास हुई है। इसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। सभी घायलों को भी बस के द्वारा उदयनारायणपुर लाया गया। गुरुवार को ही सभी मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस घटना के बाद सुल्तानपुर गाँव में मरघट सा संन्नाटा पसरा हुआ है।