हावड़ा : कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती मनाई गई

हावड़ा । मुंशी प्रेमचंद स्मरणीय ट्रस्ट के तत्वाधान में कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की 122वी जयंती समारोह हावड़ा के कालीतला स्थित राष्ट्रीय विद्यालय के सभागार में आयोजित की गई। कार्यक्रम का आरंभ ट्रस्ट के संस्थापक अधिवक्ता रविंद्र कुमार सिंह ने मुंशी प्रेमचंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया।

इस कार्यक्रम में वक्ता डॉ. विनय कुमार मिश्रा, भृगुनाथ पाठक, संतोष कुमार तिवारी ने प्रेमचंद के संबंध में अपने विचारों को रखा। संस्था के संयोजक संजय सिंह ने कहा कि प्रेमचंद आज भी प्रासंगिक हैं, कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के महासचिव चंद्रदेव चौधरी ने किया।

कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों में सुरेंद्र चौधरी, अधिवक्ता संजय पांडे, अजय तिवारी, सतीश कुमार सिंह, गोपाल कृष्ण, सुनील शुक्ला, मोहन रजक, रमेश ठाकुर, आनंद कुमार तिवारी, ओम प्रकाश सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत भाषण संस्था के अध्यक्ष पंचानंद दुबे ने किया। अंत में पदम चंद शाह ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच का सफल संचालन शिक्षक संतोष कुमार तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 11 =