हावड़ा स्वामी विवेकानंद संघ ने नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित कर मनाया स्वामी जी की जयंती

हावड़ा। फॉरसर रोड में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य मे हावड़ा स्वामी विवेकानंद संघ की ओर से निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे 150 लोगों ने नेत्र परीक्षण करवाया। आज आयोजित इस नेत्र परीक्षण शिविर में लोगों की उमड़ी भीड़ को देखकर आयोजकगण भी काफी उत्साहित थे तथा जरूरतमंद लोगों में नेत्र परीक्षण करवाने को लेकर हर्ष का माहौल था।

कार्यक्रम मे उपस्थित थे 29नं. वार्ड के पूर्व पार्षद शैलेश राय, संस्था के चेयरमैन दारा सिंह, राकेश सिंह राणा, विवेक शुक्ला, भृगुनाथ पाठक, संजीव पान्डे, संदीप चौरसिया, संजय पान्डे, मुन्ना सिंह, प्रियंका चौरसिया, उमेश यादव, शेखर साव, संस्था के उपाध्यक्ष रविन्द्र ठाकुर, पवन मिश्रा, इंतिजार अहमद तथा स्थानीय निवासीगण।

संस्था के अध्यक्ष अंकित पान्डे ने स्वामी जी की वाणी को दोहराया कि – उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए। ये मंत्र स्वामी विवेकानंद जी ने ही भारतीय युवाओं को दिया था। मंच का सफल संचालन भृगुनाथ पाठक जी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 8 =