हावड़ा : उच्च माध्यमिक की परीक्षा में श्री जैन विद्यालय हावड़ा का बेहतर प्रदर्शन रहा

हावड़ा । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी उच्च माध्यमिक की परीक्षा में श्री जैन विद्यालय हावड़ा का बेहतर प्रदर्शन रहा। विद्यालय के शिक्षक-प्रतिनिधि संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय में बालिका विभाग में 326 छात्राएं प्रथम श्रेणी से एवं 49 छात्राएं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई। कॉमर्स विभाग में
1- रोशनी दुबे 483 प्रथम
2- महक बेग एवं मुस्कान सिंह दोनों ही 478 पाकर द्वितीय स्थान पर रही।
3-अभिलाषा राय 477 तृतीय स्थान पर रही।
जबकि विज्ञान विभाग में
1- शशि बाला मिश्रा 452 प्रथम
2- ईशा जहां 443 द्वितीय
3- कसक राजभर 432 तृतीय स्थान पर रही।
जबकि कला संकाय में
1- इशिका गुप्ता 482 प्रथम स्थान
2- रितिका ठाकुरी 464 द्वितीय स्थान
3- आरीसा जिया 461 तृतीय स्थान पर रही।

विद्यालय की छात्रा शशि बाला मिश्रा ने हिंदी में 98 अंक प्राप्त कर विद्यालय के गौरव में चार चांद लगाया, संभवत यह पूरे पश्चिम बंगाल में हिंदी का सबसे श्रेष्ठ अंक हो सकता है।

बालक विभाग में 185 छात्र प्रथम श्रेणी से तथा 26 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। वाणिज्य-विभाग से
1- सुजल शर्मा 465 प्रथम
2- देवेंद्र साहू 461 द्वितीय
3- राज तिवारी एवं मोहम्मद अदनान दोनों ही 458 अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहे।
जबकि विज्ञान-वर्ग में
1- अमन कुमार सिंह 438 प्रथम
2- रचित कुमार श्रीवास्तव 437 द्वितीय
3- अमरजीत साव 413 अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 1 =