हावड़ा । सारथी फाउंडेशन के तत्वाधान में संस्था की सदस्य संजना गुप्ता के दादा जी, स्वर्गीय शिव प्रसाद गुप्ता की 22वीं पुण्यतिथि पर आज सोमवार 7 मार्च को 30 गरीबों को दोपहर का भोजन, मिठाई और बोतल बंद पानी का वितरण रामकेस्टोपुर घाट पर किया गया। सारथी फाउंडेशन की ओर से आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित थे – राज कुमार गुप्त, स्नेहाशीश गुप्ता, अनुपा गुप्ता और संजना गुप्ता।
उल्लेखनीय है कि सरस्वती पूजा के शुभदिन पर हावड़ा में शुरू की गई संस्था सारथी फाउंडेशन अपने सदस्यों के परिवार के लोगों के जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ पर अथवा अपनो के पुण्यतिथि पर अनाथालय में रह रहे बच्चों, झुग्गी/बस्ती में रह रहे बच्चों, वृद्धआश्रम में रह रहे बुजुर्गों, गरीबों, भिक्षुओं के बीच खाना-पानी देना, रोजमर्रा की चीजों का उपहार, पाठ्य सामग्री, बच्चों को पसंदीदा चॉकलेट, मिठाई, चिप्स वगैरह देने का कार्य कर रही है। इस एक महीने के दौरान संस्था का यह तीसरा कार्यक्रम था। संस्था की सक्रिय सदस्य अनुपा गुप्ता का कहना था कि संस्था में सदस्यों की संख्या बढ़ने पर उम्मीद करती हूं कि इस तरह के कार्यक्रम प्रति सप्ताह जरूरतमंदो के बीच किया जा सकेगा। बता दें कि सारथी फाउंडेशन की मीडिया पार्टनर कोलकाता हिंदी न्यूज डॉट कॉम kolkatahindinews.com है।