Howrah News : चक्रवाती तूफान ‘याश’ से मुकाबले की कड़ी में हावड़ा पहुंचा 7 हजार तिरपाल

हावड़ा, उमेश तिवारी। Kolkata Desk : पश्चिम बंगाल सरकार ने बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव की वजह से लगातार खतरनाक बनते जा रहे चक्रवाती तूफान याश (Yaas) से निपटने के लिए कमर कस ली है। हुगली नदी के पश्चिमी तट इलाकों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई है और निचले इलाकों से लोगों को शेल्टर होम में पहुंचाया जा रहा है। इलाके में तिरपाल के अलावा पर्याप्त राहत सामग्री का स्टॉक जुटाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को हावड़ा के ग्रामीण इलाकों में तिरपाल भेजने के लिए दो ट्रक तिरपाल मंगाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हावड़ा जिला प्रशासन ने 7 हजार तिरपाल को हावड़ा के विभिन्न ब्लाकों में भेजा है। ताकि याश चक्रवात से बेघर हुए लोगों को राहत के रूप में तिरपाल मुहैया कराया जा सके। पश्चिम बंगाल पहले ही कोरोना महामारी से जूझ रहा है ऐसे में याश के आने की संभावना ने एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है। इसलिए हावड़ा जिला प्रशासन की ओर से तिरपाल के अलावा रोजमर्रा की राहत सामग्री का स्टॉक प्रयाप्त मात्रा में जुटाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + 10 =