हावड़ा। देर रात तीन मंजिला इमारत में आग लगने की घटना हो गई। इस घटना में मानसिक रूप से विक्षिप्त दो बुजुर्ग भाई-बहन घर के अंदर फंस गए। दमकल की मदद से स्वस्थ्य हालत में उन्हें रेस्क्यू करना संभव हो सका। उत्तर हावड़ा के सलकिया, अरविंद रोड इलाके में सोमवार देर रात 2 बजे तीन मंजिला मकान में आग लग गई। आग की तीव्रता बढ़ने पर स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जिस घर में आग लगी थी, उसमें मानसिक रूप से विक्षिप्त दो बुजुर्ग भाई-बहन फंस गए। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हें सकुशल घर से बाहर निकाला। इसके बाद करीब दो घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, परंतु इलाके में काफी दहशत है।