उमेश तिवारी, हावड़ा : हावड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव शेख साहिर ने वार्ड संख्या 19 के लोगों को और विशेषकर छात्र-छात्राओं के अध्ययन के लिए निःशुल्क अर्थात फ्री वाई-फाई की सुविधा दी है। शुक्रवार रात हावड़ा जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक नेपाल महतो ने कहा कि जिस तरह राजीव गांधी ने इंटरनेट और कंप्यूटर का मार्ग प्रशस्त किया था, आज उसी तरह शेख साहिर ने छात्रों को मुफ्त वाई-फाई देकर बंगाल में इतिहास रच दिया है। इस वार्ड ने एक नई राह दिखाई है।
इस मौके पर नेपाल महतो ने रिबन काटकर कार्यक्रम उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे हावड़ा जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पलाश भंडारी। शेख साहिर ने बताया कि जब तक स्कूल द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी तबतक वार्ड 19 के छात्र-छात्राओं को मैं फ्री वाई-फाई देना जारी रखूँगा। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से महिलाओं को भी बहुत सुविधा मिलेगी। मौके पर आमता के पूर्व विधायक आसीत कुमार मित्रा, मामून अख्तर, सतम बगानी, बिश्वजीत सरकार, दीपक बनर्जी सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व आमलोग उपस्थित थे।