हावड़ा, उमेश तिवारी। Kolkata Desk : हर कोई कोरोना वायरस के खिलाफ अपने-अपने हिसाब से जंग लड़ रहा है। कोई कैनवास पर कोरोना के खतरों को उकेर कर लोगों को जागरूक कर रहा है, तो कोई गीत गाकर कोरोना से बचने का उपाय बता रहा है। जब सब लोग कोरोना से दो-दो हाथ करने के लिए उतर पड़ा है तो भला हावड़ा सिटी पुलिस भी पीछे कैसे रहती। उत्तर हावड़ा के बांधाघाट चौराहे पर हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से भी कोरोना का भयावह चित्र बनाकर लोगों को जागरूक करने का सफल प्रयास किया जा रहा है। यहां लिखा गया है, मास्क पहनें घर पर रहें या कोरोना से रहे सावधान।
हावड़ा के कलाकारों ने बांधाघाट सहित उत्तर हावड़ा व बाली क्षेत्रों में कोरोना के चित्र बनाये हैं। रास्ते पर पक्के रंगों का प्रयोग किया गया है ताकि वाहनों के चक्के चित्र पर पड़ने से यह धुमिल न हो जाये। कई ऐसे भी चित्र है जहां बताया गया है कि हमें मुंह पर मास्क लगाये रखना है, दो गज की दूरी के साथ-साथ हाथों को साबुन से बार-बार धोते रहना है। उत्तर हावड़ा व बाली के कई बाजारों में भी जागरूकता फैलाने के लिए पुलिस कई जरूरी कदम उठा रही है।