हावड़ा, उमेश तिवारी। Kolkata Desk : वर्ष 2020 की 20 मई को आयी अम्फान महाचक्रवात को अभी भूल भी नहीं पाये थे कि फिर इस साल मई में महातूफान ‘यश’ के आने की संभावना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस बीच सुपर साइक्लोन ‘यश’ के बंगाल पहुंचने की आशंका को लेकर हावड़ा प्रशासन ने आज शरत सदन में एक जरूरी बैठक की।
इस बैठक में मंत्री अरुप राय, हावड़ा नगर निगम के आयुक्त धवल जैन, मंत्री मनोज तिवारी, जिलाशासक मुक्ता आर्य, विधायक गौतम चौधरी, विधायक डॉ. राणा चटर्जी सहित निगम, बिजली विभाग व सिंचाई के अधिकारी उपस्थित थे।
राज्य के तटवर्ती इलाकों में 26 मई को चक्रवाती तूफान आने की मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर मंत्री अरुप राय ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इससे निबटने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करें।
इस मौके पर मंत्री अरुप राय ने बिजली विभाग के अधिकारियो से कहा कि अम्फान के समय सीईएससी ने अपने जिम्मेदारी का निर्वाह सही ढंग से नहीं किया था, जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के कारण जल जमाव से जल्दी मुक्ति नहीं मिली थी। इस बार इन सब विषयों पर अधिकारियों से विशेष ध्यान रखने को कहा गया है।