Independence Day, हावड़ा: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हावड़ा 22 उपज फाउंडेशन की ओर से भी 22 एमसी घोष लेन के लोगों ने झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर सभी लोगों ने शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम की शुरुआत झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान से हुई। कार्यक्रम में बच्चों में खाद्य सामग्री भी बांटी गई।
साथ ही वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। मौके पर रोहित राय, अभिक मुखर्जी, राहुल राय, सोमा घोष, अमित गौड़,पूजा जायसवाल व अन्य मौजूद थे।
उपज फाउंडेशन के प्रमुख नीरज कुमार पाठक ने अपने संदेश में कहा कि हमें आज भी देश के प्रति और जिम्मेदार होने की जरूरत है। साथ ही जिन वीरों ने हमारी आजादी के लिए खून बहाया उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।
इस मौके पर कर्तव्य जायसवाल ने देश की आजादी के बारे में भाषण दिया। वहीं अतिथि के तौर पर अजय प्रसाद व अन्य शामिल थे।
संगठन के राहुल राय ने कहा कि देश की आजादी में भूमिका निभाने वाले शहीदों की शहादत को भुलाना नहीं चाहिए। हमें आजादी दिलाने वालों की जीवनी से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।