Horrific road accident near Digha, Bengal, four tourists died

बंगाल के दीघा के पास भयावह सड़क हादसा, चार पर्यटकों की मौत

Kolkata Hindi News, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा के निकट गुरुबार सुबह हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मारिशदा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 116बी पर एक छोटा चार पहिया वाहन एक बस से टकरा गया। चार पहिया वाहन (कार) का अगला हिस्सा मुड़कर बस के नीचे घुस गया।

बोनट से लेकर आगे की दो सीटों तक के हिस्से बस के अंदर घुस गए। कार से चार पर्यटक दीघा जा रहे थे. इन सभी की मौत हो गई है। सभी नदिया के रहने वाले बताए गए हैं। गुरुवार की सुबह कांथी के दैसाई बस स्टैंड के पास हुई दुर्घटना से अफरा तफरी मच गई।

घटनास्थल से पता चला कि शिवशक्ति नाम की बस दीघा से कोलकाता के लिए निकली थी। उधर, दीघा की ओर आ रही एक छोटी निजी कार से बस की टक्कर हो गयी। आमने-सामने की टक्कर के कारण कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में फंसे शव को मरिश्दा पुलिस स्टेशन लाया गया।

Horrific road accident near Digha, Bengal, four tourists died

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =