कोलकाता, Fire in Kolkata : महानगर के स्ट्रांड रोड स्थित एक बहुमंजिली इमारत में सोमवार शाम भयावह आग लग गई। दमकल के 10 इंजन आग बुझाने में जुटे हुए हैं। ऊंचाई पर पहुंचकर आग बुझाने के लिए हाइड्रोलिक लैडर भी लाया गया है। इमारत में किसी के फंसे होने की खबर नहीं है। उक्त इमारत में रेलवे का कार्यालय भी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाम को करीब 6.10 बजे इमारत के 12वें तल्ले पर स्थित एक कमरे में आग फैली, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। इमारत को तुरंत खाली कराया गया।
एहतियातन आसपास की कई इमारतों को भी खाली करा दिया गया। स्ट्रांड रोड को भी वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 12वें तल्ले में स्थित दो कमरों में आग लगी है, जिसे बुझाने की कोशिश की जा रही है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है, हालांकि प्राथमिक तौर पर इसकी वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।