हुगली : हुगली (Hooghly) जिले के वैद्यबाटी में एक लॉरी को धक्का देने के दौरान 15 मजदूर करंट की चपेट में आ
गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की एक लॉरी वैद्यबाटी सुपर मार्केट के पास एक सूत मिल के पास खड़ी थी। लॉरी का इंजन अचानक बंद हो गया। सूत मिल श्रमिकों ने कहा कि हम अपनी सूत मिल में ट्रक के आने का इंतजार कर रहे थे।
उस लॉरी के ड्राइवर ने कहा कि इंजन स्टार्ट नहीं हो रहा है, थोड़ा धक्का लगाओ। हम सब मिलकर लॉरी को धक्का दे रहे थे। इसी दौरान ट्रक अचानक बिजली के खंभे से टकरा गई और हम सब करंट की चपेट में आ गए। हादसे की सूचना मिलने पर सीईएससी कर्मियों ने बिजली काट दी। चालक सहित लॉरी को जब्त कर लिया गया है। घायल मजदूरों का श्रीरामपुर वाल्श अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया गया।