तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : खड़गपुर की स्कूली परीक्षाओं में शहर के हिंदी माध्यम के हित्तकारिणी हाई स्कूल का इस साल का प्रदर्शन अप्रत्याशित रहा। बेहतर परिणाम के मामले में संस्थान का पिछले 50 साल का कीर्तिमान ध्वस्त होने से स्कूल कैंपस के साथ ही छात्र समाज में भी खुशी की लहर देखी जा रही है। संस्थान के पदाधिकारियों के मुताबिक इस साल स्कूल का माध्यमिक परीक्षा परिणाम 91.3 फीसदी रहा।
जबकि 13 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। विद्यालय में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले शिव यादव ने 74 % हासिल किए। वहीं उच्च माध्यमिक में प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की संख्या 20 रही। रेशमा सिंह ने 95 फीसदी अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। पदाधिकारी इसका श्रेय प्रबंधकारिणी समिति के पिछले पांच साल के प्रयासों को देते हैं। समिति के अध्यक्ष सुखमय सत्पथी और प्रधानाध्यापक पद्माकर पांडेय के मुताबिक इस साल विद्यालय के जरूरत मंद विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाओं की व्यवस्था की गई थी।
अप्रत्याशित और बेहतर परीक्षा परिणाम सामूहिक प्रयासों का नतीजा है। इसके लिए अभियान और संस्थान का हर सदस्य बधाई का पात्र है। उम्मीद है कि संस्थान आगे भी बेहतर परीक्षा परिणाम हासिल करता रहेगा। बता दें कि हित्तकारिणी हाई स्कूल जिले के बड़े व पुराने हिंदी माध्यम के स्कूलों में शामिल है। हालांकि अरसे बाद स्कूल के छात्रों ने इतना बढ़िया परिणाम हासिल किया है।