इंदौर । विगत दिनों वरिष्ठ परामर्शदाता और हिंदी परिवार इंदौर के अध्यक्ष हरेराम बाजपेयी को नेपाल में सम्मानित किया गया। इस बार दूसरा नेपाल-भारत साहित्य महोत्सव 29 अप्रैल से 1 मई तक नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित किया गया था। इसमें भारत से अनेक साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया था। दोनों देशों के मध्य साहित्य, कला और संस्कृति पर विचार मंथन हुआ। सात सूत्रीय घोषणा पत्र पारित किया गया, जिसके माध्यम से दोनों देशों की साहित्यिक-सामाजिक मैत्री को प्रगाढ़ करने पर बल दिया गया।
इंदौर से राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के मार्गदर्शक हरेराम बाजपेयी ने सहभागिता की। इंदौर के साहित्य जगत का प्रतिनिधित्व विदेशी धरती पर हर्ष का विषय रहा। सम्मानित होने पर राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा, संरक्षक डॉ. शैलेंद्रकुमार शर्मा उज्जैन, डॉ. शहाबुद्दीन शेख, सुवर्णा जाधव, डॉ. प्रभु चौधरी, डॉ. हरिसिंह पाल, डाॅ. मुक्ता कौशिक, डॉ. अनसूया अग्रवाल आदि ने उन्हें बधाई दी है।