मछुआरे के जाल में फंसी 3 किलो वजनी हिलसा

कोलकाता। उलुबेरिया की गंगा में विशाल आकार की हिल्सा मछली पायी गयी। मछआरे ने मौके का फायदा उठाते हुए इसे 9 हजार रुपये किलो के दर से बेचा। उलुबेरिया गंगा में मछुआरों के जाल में 3 किलो वजनी हिलसा मछली फंस गई । 3 किलो वजनी होने के कारण हिल्सा की कीमत बढ़कर 9 हजार रुपये किलो हो गई। वहीं 1 किलो वजनी हिल्सा मछली की कीमत 1200 से 1500 रुपये किलो ही होता है।

यह पेल्लई हिल्सा उलुबेरिया के हीरागंज इलाके में गंगा में जगन्नाथ बाग नामक मछुआरे के जाल में फंसी थी। हिल्सा को देखने के लिए स्थानीय लोगों का तांता लगा रहा । इतनी वजनी हिलसा पहले कभी मछुआरों के जाल में नहीं फंसी। 3 किलो वजनी हिल्सा पाकर मछुआरे भी खुश हुए व खूब मुनाफा कमाया।

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मियों ने डीएम कार्यालय में दिया धरना

स्थायीकरण, भत्ता समेत विभिन्न मांगों को लेकर नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। उनकी शिकायत है कि उन्हें लंबे समय से अस्थायी कर्मचारी के तौर पर रखा गया है. इतना ही नहीं अन्य जिलों में जहां भत्ता दिया जाता है लेकिन इस जिले में काफी समय से कहने के बाद भी कोई भत्ता नहीं दिया गया है। अब उन्हें मजबूरन जिला प्रशासन कार्यालय पर धरना देना पड़ा। वे भत्ते के तत्काल भुगतान और स्थायी रोजगार के आश्वासन की मांग करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − fifteen =