तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : मुस्कुराते रहे तो गम न होंगे , मदद को बढ़े हाथ कभी कम न होंगे । कुछ इसी मंशा और भावना के साथ खड़गपुर की महिलाओं की संस्था खड़गपुर दीप महिला समिति की स्वयंसेेविकाओं ने वंचितों की ओर सहायता के हाथ बढ़ाए । शहर के संजवाल में गरीब – वंचितों के बीच पहुंची समिति की महिला सदस्याओं ने बड़ी संख्या में लोगों के बीच कंबल , साड़ी और अन्य किस्म के गर्म कपड़ों का वितरण किया। इस अवसर पर लक्ष्मी समेत बड़ी संख्या में समिति की सदस्यायें व पदाधिकारी मौजूद थी। उन्होंने कहा कि समिति सामाजिक गतिविधियों में बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लेती आई है।
कड़ाके की ठंड में स्थानीय लोगों को हो रहे दारुण कष्ट की जानकारी हुई और तत्काल उन्हें गर्म कपड़े उपलब्ध कराने की पहल की गई। उन्होंने कहा कि कपड़े पाने वाले ज्यादातर गरीब आदिवासी बुजुर्ग और महिलाएं हैं। उन्हें उनके हाल पर नहीं छोड़ा जा सकता था। मोहल्ले के लोगों के साथ समय बिताने से उनका दिन सार्थक हो गया । आवश्यकता होने पर वितरण कार्यक्रम फिर आयोजित की जा सकती है ।