Heavy Rain in Howrah : उलबेड़िया में भूस्खलन से जमीनदोज हुई दुकानें

उमेश तिवारी, हावड़ा। Kolkata Desk : रात को हुई बारिश से राज्य के कई जिले जलमग्न हो गये। लगातार बारिश के चलते हावड़ा के उलबेड़िया के कालीनगर इलाके में भूस्खलन हुआ है। गंगा से सटी चपा नहर के पास की सड़क ढह गई। भूस्खलन से कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। इस भूस्खलन से क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार गंगा का पानी बढ़ने पर काटला में प्रवेश करता है। बुधवार सुबह गंगा का पानी कम होने के बाद सड़क पर दरारें दिखने लगीं थी। इसके बाद बुधवार की रात भारी बारिश के कारण इलाके की दुकानदारों ने दुकानों को बंद कर रखा था लेकिन गुरुवार सुबह उठने पर देखा गया कि कम से कम छह दुकानें जमीनदोज हो गई।

स्थानीय निवासी शेख नजीबुल ने कहा कि कुछ दुकान मालिकों ने कुछ दिन पहले अपनी पहल पर सड़क की मरम्मत की थी। हालांकि, भारी बारिश और नहर के पानी के दबाव के कारण सड़क ढह गई और उसके किनारे बनी दुकानें घंस गई। क्षेत्र के लोगों ने प्रभावित दुकानदारों के लिए सरकारी मदद की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 18 =