कोलकाता और आसपास के उपनगरों में घने बादलों के घुमड़ने और बिजली चमकने के साथ हुई बारिश

Kolkata Desk : आज शाम साढ़े चार बजे से पांच बजे तक हवाओं के बीच कोलकाता और आसपास के उपनगरों में घने बादलों के घुमड़ने और बिजली चमकने के साथ बारिश हुई। कोलकाता और इसके आसपास के गांगेय छेत्रों में कही हल्की तो कही तेज बूंदाबांदी हुई, परन्तु आकाश में घने काले बादल घूमते नजर आए और रह-रह कर बिजली चमकती रही।

आसमान का दृश्य आज बहुत ही विहंगम लग रहा था। ज्यादातर छतों पर युवा और बच्चें अपने-अपने मोबाइल द्वारा आसमानी दृश्यों को कैद करते नजर आए। कुछ ऐसी ही तस्वीरों को भेजा है हावड़ा के युवा ऋषि राज ने।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − sixteen =