स्वर्गीय अजय कर को समर्पित रहा दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ का रक्तदान शिविर

Kharagpur Desk : कैरेज व वैगन बीसीएन डिपो, निमपुरा में पिछले 16 वर्षो से लगातार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी की दूसरी लहर की भयावह परिस्थिति के कारण बहुत ही सादगीपूर्ण ढंग से रक्तदान शिविर का आयोजन खड़गपुर के रेलवे डिवीजनल अस्पताल में किया गया। दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के केन्द्रीय कार्यकारी सदस्य पी. के. पात्रो ने बताया कि प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर में लगभग 80-90 यूनिट रक्त का संग्रह होता था एवं गत वर्ष कोरोना महामारी की प्रथम लहर में भी लगभग 20 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया था।

परन्तु इस वर्ष महामारी की भयावह परिस्थिति को देखते हुए सिर्फ 4 यूनिट रक्त ही संग्रह हो पाया। पी. के. पात्रो ने जोनल अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह, कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, कारखाना सह-सचिव मनीष चंद्र झा, कारखाना सह-सचिव जयंत कुमार, डिवीजनल अध्यक्ष गणेश सिन्हा, डिवीजनल कोर्डिनेटर टी. हरिहर राव, कौशिक सरकार, पार्थ प्रतिम चक्रवर्ती तथा खड़गपुर डिवीजनल अस्पताल के ब्लड बैंक के कर्मचारियों को उनके अपूर्व सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

जोनल अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह ने इस रक्तदान शिविर को दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के उपाध्यक्ष स्वर्गीय अजय कर को समर्पित किया, जिनका निधन 4 जून को कोरोना महामारी के कारण हो गया था।
दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के खड़गपुर इकाई के मीडिया प्रभारी मनीष चंद्र झा ने अपने कार्यकर्ताओं यथा अमित प्रसाद राय, कौशिक सरकार, रमाकांत, अजय पटनाला का हृदय से कृतज्ञता व्यक्त की, जिन्होंने इस महामारी के समय में भी रक्तदान किया। साथ ही साथ उन्होंने रेलवे मेन अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. के. बेहेरा को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *