Hearing on anticipatory bail of TMC leader Shahjahan Sheikh

टीएमसी नेता शाहजहां शेख की अग्रिम जमानत पर हुई सुनवाई

  • ईडी ने माँगा समय, अब 3 फरवरी को होगी अगली सुनवाई 

Kolkata Hindi News, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राशन घोटाला मामले में टीएमसी नेता शाहजहां शेख ने पीएमएलए कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई है। टीएमसी नेता की याचिका पर पीएमएलए कोर्ट आज सुनवाई की।

सिटी सेशन कोर्ट में ईडी ने इस अग्रिम जमानत पर जवाब देने के लिए समय मांगा, जज ने दोनों पक्षों के वकीलों के सवाल जवाब सुनने के बाद अगली सुनवाई की अगली तारीख तीन फरवरी  तय की है।

शाहजहां शेख फिलहाल फरार है। शाहजहां शेख पर बीती 5 जनवरी को संदेशखाली में ईडी टीम पर हमले की साजिश रचने का भी आरोप है।

बता दें कि जांच एजेंसी ने 29 जनवरी को पूछताछ के लिए शाहजहां को उपस्थित होने के लिए कहा था, लेकिन टीएमसी नेता ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे।

इस बीच टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने अपनी पार्टी के नेता का बचाव किया और कहा, ‘शेख शाहजहां ने क्या किया है?’ जब तक कोई फैसला नहीं हो जाता, हम कुछ नहीं कह सकते। अगर ईडी और सीबीआई को कुछ मिलता है, तो वे हमें मौत की सजा दे सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − fourteen =